Vikas Sethi is no More :’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम विकास सेठी की हार्ट अटैक से मौत, एक्टर ने 48 की उम्र में लीअखिरी सांस

478
Vikas Sethi is no More

  Vikas Sethi is no More :’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम विकास सेठी की हार्ट अटैक से मौत, एक्टर ने 48 की उम्र में लीअखिरी सांस

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर विकास सेठी अब इन दुनिया में नहीं रहे. 48 साल की उम्र में एक्टर का निधन हो गया है. विकास सेठी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. विकास ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे कई मशहूर शो में नजर आ चुके थे.

टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम विकास सेठी का निधन हो गया है. 48 साल के विकास की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया है. विकास इंडस्ट्री के बड़े एक्टर थे, उन्होंने कई बड़े-बड़े सीरियल्स में काम किया है.

113165268

विकास सेठी की मौत की खबर पर फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है.स्मृति ईरानी और एकता कपूर के मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से विकास सेठी को घर-घर में पहचान मिली थी. साल 2000 में इस शो की शुरुआत हुई थी. 8 साल तक चलने वाले इस शो में विकास सेठी का अहम किरदार था. इसके अलावा उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’ में भी काम करते देख गया है.

Munjya (2024) Movie Disney Hotstar : हॉरर फिल्मों से डरने वाले लोगों को पता हो कि ये हॉरर कॉमेडी है