होटल संचालक से गुण्डागर्दी कर जानलेवा हमला करने वाला गुण्डा विकास पकड़ाया!

4 आरोपी सहित 1 अज्ञात पुलिस की पकड़ से दूर!

962

होटल संचालक से गुण्डागर्दी कर जानलेवा हमला करने वाला गुण्डा विकास पकड़ाया!

Ratlam : शहर के होटल संचालक से गुण्डागर्दी करते हुए उस पर जानलेवा हमला करने वाले गुंडे विकास उर्फ जग्गू पिता हेमराज मेधवाल 22 निवासी हिम्मत नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को देखकर विकास भागने लगा था और भागने में गिर जाने से उसके बांए पैर का पंजा व दाहिने हाथ का पंजा फ्रेक्चर हो गया है। मामले में मार-पीट करने वाले आरोपी गुंडे सौरभ बरगुंडा, दर्पण राठौर, हर्ष सोनी तथा एक अज्ञात साथी सहित चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें कि शहर के डोंगरे नगर में आनन्दश्री रेस्टोरेंट संचालक प्रफुल्ल पंवार पर विकास सौरभ और अन्य साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसका कारण सिगरेट के रुपए मांगने पर नहीं देने का था। दुकानदार ने रुपए मांगे तो जग्गू और उसके साथियों ने रुपए दे दिए कहते हुए विवाद किया था और प्रफुल्ल तथा उसके भांजे अनमोल के साथ लोहे की चेन, बेल्ट व पत्थर से मार-पीट करते हुए प्रफुल्ल पंवार को बेहोश कर दिया और बेहोश होने के बाद भी मारते रहे थे।

पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज से गुंडों की शिनाख्त करते हुए सोमवार रात मोहननगर के पास कामर्स कॉलेज के यहां पहुंची। जहां पुलिस को देखकर विकास भागने लगा और गिरने से चोट लगी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बता दें कि विकास लिस्टेड गुंडा है जिस पर मार-पीट के 5 मामले दर्ज हैं और अन्य कई मामलों में इसके डर के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। इसके अलावा फरार गुंडे सौरभ बरगुंडा पर भी शहर थानों पर अब तक 15 केस दर्ज हैं।