Vikram Misri IFS: केंद्र सरकार ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी का कार्यकाल 14 जुलाई, 2026 तक बढ़ाया
भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के अधिकारी विक्रम मिसरी का कार्यकाल मोदी सरकार ने 14 जुलाई, 2026 तक बढ़ा दिया है । वे 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विदेश सचिव के रूप में श्री विक्रम मिसरी, आईएफएस (1989) की सेवा में उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30.11.2024 से आगे 14.07.2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, विस्तार को मंजूरी दे दी है।”
मिसरी ने 14 जुलाई 2024 को विनय क्वात्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद 15 जुलाई को इस पद का कार्यभार संभाला। मिसरी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्यरत थे जब उन्हें विदेश सचिव नियुक्त किया गया था।
बता दे कि उन्हें तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों के निजी सचिव के रूप में कार्य करने का दुर्लभ गौरव प्राप्त है: 1997 में इंद्र कुमार गुजराल, 2012 में मनमोहन सिंह और 2014 में नरेंद्र मोदी।