आबकारी सब इंस्पेक्टर से डिप्टी कलेक्टर बने विक्रमदेव सरयाम:कलेक्टर ने दी बधाई

241

आबकारी सब इंस्पेक्टर से डिप्टी कलेक्टर बने विक्रमदेव सरयाम:कलेक्टर ने दी बधाई

JHABUA : आबकारी विभाग झाबुआ में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विक्रमदेव सरयाम का मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2024 में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर नेहा मीना ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर ने कहा कि विक्रमदेव सरयाम की यह सफलता निरंतर मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि वे डिप्टी कलेक्टर के रूप में सौंपे जाने वाले दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करेंगे तथा प्रशासनिक कार्यों में सकारात्मक योगदान देंगे।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिला स्तर से राज्य सेवा में चयन होना न केवल संबंधित अधिकारी के लिए, बल्कि पूरे विभाग के लिए प्रेरणास्रोत होता है। इससे अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित होते हैं।

इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी बसन्ती भूरिया ने भी विक्रमदेव सरयाम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल प्रशासनिक भविष्य की कामना की। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उनके चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

विक्रमदेव सरयाम के डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन को झाबुआ जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन हुआ है।