Vikrant Massey is Not Retiring : विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट की बात से पलटी मारी, नहीं हो रहे रिटायर!

477

Vikrant Massey is Not Retiring : विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट की बात से पलटी मारी, नहीं हो रहे रिटायर!

विक्रांत मैसी ने कहा कि मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया!

Mumbai : कोई भी सफलता किसी भी अभिनेता के दिमाग पर इतनी ज्यादा हावी हो जाती है, कि वो उसका गलत इस्तेमाल करने लगता है। कुछ ऐसा ही विक्रांत मैसी के साथ हुआ। विक्रांत की कुछ फिल्में लगातार सफल हुई और इस वजह से उन्हें यह भ्रम हो गया कि अब अपनी फैन फॉलोइंग का लिटमस टेस्ट लिया जाना चाहिए। यही कारण है कि कल उन्होंने एक्टिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की और जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने पलटी मार दी।

विक्रांत मैसी ने कहा कि मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया। जबकि, उन्होंने जो कहा था उसका सीधा सा मतलब यही था कि वे अभिनय से रिटायर हो रहै है। आखिर ‘अब घर लौटने का वक्त आ गया’ इसका मतलब क्या होता है! लेकिन, अब यह स्पष्ट हो गया कि वे रिटायर नहीं हो रहे और कल उन्होंने जो कहा था वह सिर्फ एक ही शिगूफा था, एक पब्लिसिटी स्टंट था जो उन्होंने करने की कोशिश की।

फिल्म ’12वीं फेल’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोमवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से जमकर सुर्खियां बटोरीं। इस पोस्ट में उन्होंने एक्टिंग के फील्ड से दूरी बनाए रखने का एलान किया, जिसको एक्टर के बॉलीवुड रिटायरमेंट से जोड़ा गया। अब इस मामले को लेकर 24 घंटे बाद विक्रांत मैसी की तरफ से बयान सामने आया। उन्होंने अपनी पोस्ट को लेकर सफाई दी और कहा कि क्या सच में वह एक्टिंग के फील्ड से नाता तोड़ रहे हैं या नहीं!

सोमवार को विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक और 2025 में अपनी आखिरी दो फिल्मों के लेकर बात कही थी। इस पोस्ट के बाद ये चर्चा तेज हो गई कि विक्रांत एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। लेकिन, अब अभिनेता की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। विक्रांत मैसी के इस बयान से यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह एक्टिंग को हमेशा-हमेशा के लिए नहीं छोड़ रहें। बल्कि, कुछ समय के लिए दूरी बना रहे हैं। हालांकि, ये भी मानना है कि ये उनका एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है।

विक्रांत मैसी की फिल्में

अपने 17 साल के एक्टिंग करियर में विक्रांत मैसी ने बतौर कलाकार छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी छाप छोड़ी है। इस दौरान उन्होंने छपाक, लुटेरा, 12वीं फेल, सेक्टर 36 और हाल ही में रिलीज हुई होने वाली द साबरमती रिपोर्ट जैसी कई फिल्में की। विक्रांत की आने वाली फिल्मों में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और ‘जीरो से रिस्टार्ट’ शामिल हैं।