Unopposed MP Election In Panchayat: पूर्व IAS के गांव में ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई

2187
Unoppsed Election In Panchayat: पूर्व IAS के गांव में ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain MP: जिले की बड़नगर जनपद की ग्राम पंचायत कीलोली निर्विरोध चुनी गई है। इस ग्राम पंचायत में किलोली एवं नामलपुर ग्राम आते हैं। ग्राम किलोली पूर्व IAS डॉ हीरालाल त्रिवेदी का गृह ग्राम है, सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने अपने ग्राम में रुचि ली। उनके प्रयास से पूरी ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई।

सेवानिवृत्त फॉरेस्ट रेंजर बहादुर सिंह की पत्नी श्यामू बाई सरपंच, पपीताबाई, रजनी, हुकम सिंह, जितेंद्र सिंह, जोरावर सिंह, शोधराबाई, पपीताबाई जूनियर, अंगूरबाला, सीताराम, प्रेम सिंह नामलपुर, दिनेश एवं जसवंत सिंह निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए।

डॉक्टर हीरालाल त्रिवेदी, बहादुर सिंह एवं ग्राम पंचायत के निवासियों ने निर्विरोध चुने जाने पर सरपंच एवं पंचों को बधाई दी। यह अपेक्षा की कि सभी जनप्रतिनिधि इमानदारी से कार्य करेंगे और जनपद में इस पंचायत को नंबर एक बनाने का प्रयास करेंगे।