MP के किन गांवों में नहीं है सड़क, बताएगा ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग एप

33

MP के किन गांवों में नहीं है सड़क, बताएगा ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग एप

 

भोपाल:मध्यप्रदेश के किन गांवों और बस्तियों में अभी तक सड़क नहीं पहुंची है, इसकी जानकारी अब एक मोबाइल एप के जरिए पता लग जाएगी। ग्राम सड़क एवं प्लानिंग एप के जरिए यह संभव हो सकेगा।

मध्यप्रदेश में की गई 2011 की जनगणना के आधार पर मध्यप्रदेश के उन गांवों और बस्तियों का पता लगाया जा रहा है जहां तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। इसके लिए ग्राम सड़क एवं प्लानिंग एप मध्यप्रदेश में भी शुरु किया जा रहा है। एस एप से यह पता लगाना आसान होगा कि सड़क बनाने की क्या योजना है। सड़क कहां से होकर गुजरेगी। यह सब एक खास तरह के जीआईएस नक्शे पर दिखाया जाएगा। फिर इस जानकारी को एक बड़ी योजना पीएम गति शक्ति पोर्टल में डाला जाएगा। फिर इस योजना से यह पता चलेगा कि अधिक से अधिक लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए सड़क किधर से गुजरनी चाहिए।

इस एप के शुरु होंने के बाद मध्यप्रदेश में जहां अब तक सड़कें नहीं है वहां सड़के बनाना सुनिश्चित हो सकेगा और सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव आएगा। वे शहरों से सीधे कनेक्ट हो सकेंगे।

पीएम आवास ग्रामीण में घर की डिजाईन, बीआईएस प्रमाणित सामग्री एप में देख सकेंगे-

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत किस तरह के पीएम आवास बनाए जा रहे है। उनकी डिजाइन कैसी है। मकान में उपयोग होंने वाली बीआईएस प्रमाणित सामग्री कहां से ली जा सकती है। काम करने के लिए राजमिस्त्री कहां मिलेंगे यह सब जानकारी ग्रामीणजन आवास सखी मोबाइल एप के जरिए देख सकेंगे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मोबाइल एप आवास सखी से यह संभव हो सकेगा। एप लाभार्थियों के लिए एक आॅनलाईन सुविधा केन्द्र की तरह काम करेगा। इस एप के माध्यम से लाभार्थी अपने मोबाइल पर इस योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।