Village Witnesses First Eye Donation : जिले के ग्राम रत्तागढ़खेड़ा में हुआ पहली बार नेत्रदान, समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी गेहलोत परिवार की पहल!

475

Village Witnesses First Eye Donation : जिले के ग्राम रत्तागढ़खेड़ा में हुआ पहली बार नेत्रदान, समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी गेहलोत परिवार की पहल!

Ratlam : जिले के ग्राम रत्तागढ़खेड़ा में गेहलोत परिवार के सदस्यों ने मानवता और सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने परिवार की मातृशक्ति के निधन पर नेत्रदान की सहमति दी। यह नेत्रदान ग्राम रत्तागढ़खेड़ा का पहला नेत्रदान हुआ। ग्राम निवासी ठाकुर रतनसिंह गेहलोत की धर्मपत्नी श्रीमती शैतानबाई गेहलोत के निधन के उपरांत उनके परिजनों ने नेत्रदान का निर्णय लिया।

इस संदर्भ में नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुनीत कार्य ग्राम के समाजसेवी शांतिलाल नानालाल पाटीदार द्वारा परिवार के सदस्यों को नेत्रदान हेतु प्रेरित करने से संभव हुआ। शैतानबाई के पति ठाकुर रतनसिंह सुपुत्र सज्जन सिंह एवं डॉ. जालमसिंह गेहलोत सहित समस्त परिजनों ने तुरंत सहमति प्रदान की, सूचना मिलते ही बड़नगर से गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल दादरवाल अपनी टीम के चंचल पाटीदार ,मनीष तलाच को लेकर त्वरित रत्तागढ़खेड़ा पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

इस अवसर पर सुरेश पाटीदार (आदर्श), नरसिंह चौहान, अजित जैन, चंद्रसिंह सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं युवाजन मौजूद रहें। सभी ने नेत्रदान की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखा और इससे जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया और इस नेत्रदान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत कदम बताया। यह नेत्रदान ग्राम रत्तागढ़खेड़ा में सामाजिक चेतना की एक नई शुरुआत हैं जो आने वाले समय में अनेक परिवारों को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करेगा।