गुंडो के खौफ से भयभीत ग्रामीण, गालियां देने से रोका तो परिवार के साथ की मार-पीट!

मामले के तार दोहरे हत्याकांड से जुड़े!

1196

गुंडो के खौफ से भयभीत ग्रामीण, गालियां देने से रोका तो परिवार के साथ की मार-पीट!

Ratlam : जिले के नामली में स्टेशन रोड पर एक व्यक्ति ने 3 लोगों को गालियां देने से रोका तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके परिवार के साथ मार-पीट की, मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज की हैं।

नामली स्टेशन रोड निवासी मनोज कर्णधार (38) ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं शनिवार रात साढ़े 11 बजे घर के बाहर बैठा था। स्टेशन रोड निवासी कैलाश जाट अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से मेरे घर के सामने से गालियां देते हुए निकला। मैंने गालियां देने से मना किया तो कैलाश कुछ दूर जाकर अपने साथी नागेश्वर कुमावत तथा कपिल कुमावत के साथ वापस आया और आते ही कैलाश ने बेस बॉल के बेट से मुझे मारना शुरू कर दिया साथ ही उसके साथियों ने भी मुझे लात घूसों से मार-पीट की।

IMG 20240418 WA0038 1

 

मेरा भाई आशीष और परिवार के लोग बीच-बचाव करने आए तो कैलाश ने कैलाश ने बेस बॉल के बेट से आशीष के साथ व उसके साथियों ने मेरी पत्नी मीना, बड़े भाई दिलीप, मां श्यामदेवी के साथ मार-पीट करते हुए धक्का-मुक्की की। इस वजह से सभी को चोंट आइ हैं। मौके पर भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी भाग निकले और जाते-जाते घमकी देकर गए कि हमें किसी बात के लिए टोका तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

बता दें कि फरियादी मनोज कर्णधार के साथ मार-पीट करने वाले आरोपी मनोज कर्णधार के मुताबिक कुड़ी ग्रुप से जुड़े हुए हैं। यह कुड़ी ग्रुप विश्वास गैंग से जुड़ा हुआ हैं। जिसकी पिछले दिनों केसरिया गैंग से गैंगवॉर हुई थी। इसी गैंगवॉर में विश्वास गैंग के सदस्यों ने केसरिया गैंग के 2 सदस्यों की हत्या कर दी थी। विवाद होने के 10 मिनट में ही आरोपियों ने 10 से 12 गुंडो को इकठ्ठा कर लिया था। सोशल मीडिया पर इनका ग्रुप बना हुआ हैं, जिस पर सूचना शेयर करते ही ग्रुप के सदस्य मार-पीट के लिए इकट्ठा हो जातें हैं। पुलिस ने आरोपी कैलाश जाट, नागेश्वर कुमावत तथा कपिल कुमावत के विरूद्ध 323, 294, 506, 34 में अपराध दर्ज किया हैं।