जाम हटाने को लेकर ग्रामीणों ने SI को पीटा, 6 लोगों पर मामला दर्ज, समस्या को लेकर विधायक का रास्ता रोकने का था प्लान

42

जाम हटाने को लेकर ग्रामीणों ने SI को पीटा, 6 लोगों पर मामला दर्ज, समस्या को लेकर विधायक का रास्ता रोकने का था प्लान

सीधी: सीधी जिले के ग्राम बारी में बम्हनी चौकी प्रभारी डी डी सिँह व अन्य पुलिसकार्मियों के साथ महिलाओं व अन्य लोगों ने मारपीट की है जिसका वीडियो भी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। यह मामला शाम करीब 5:30 बजे का है जब कुछ लोग अपने गांव मे पानी के व्यर्थ बहने पर उसका विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों ने अपने घर के सामने बीच सड़क पर पत्थर रख दिया और आवागमन को प्रभावित किया।

जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उसे जाम को खोलने के लिए पत्थरों को हटाने लगी लेकिन जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तब दोनों में हाथापाई हो गई जिसके बाद महिलाओं तथा अन्य लोगों ने उन्हें दौड़ाकर उनके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो भी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

 

राम कठिन यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे गांव में पानी लगातार 2 महीना से बह रहा है। यहां नल जल योजना सहित नहर का भी पानी आता है लेकिन उसके सीवेज होने की वजह से सड़क पर पानी बहता रहता है। उसके अलावा कई लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता है। हमने कई बार इसकी शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद मैं और अन्य लोगों ने मिलकर हमारी विधायक रीति पाठक का हम लोगों ने रास्ता रोकना चाहा। ताकि हम विधायक रीति पाठक को अपनी समस्या को सुनवा सके। क्योंकि आज हमारे गांव में शाम के समय ही रीति पाठक का कार्यक्रम था और वह इसी सड़क से होकर अपने सीधी के लिए जाती इसीलिए हमने यह सब किया। लेकिन पुलिस ने आकर हम लोगों के साथ मारपीट की और उल्टा मुकदमा भी कायम कर दिया।

 

वहीं पूरे संबंध में डी डी सिँह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामीणों ने रास्ता रोका था। हम जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हमारे साथ हाथापाई की गई है। जहां हमारे वर्दी को पकड़ा गया है और गाली गलौज की गई है। इसके अलावा हमें चोट भी लगी है। इसकी जानकारी हमने थाना प्रभारी को दी जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने आकर बीच बचाव किया।

 

वही इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी चुरहट पुष्पेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बम्हनी चौकी प्रभारी के साथ मारपीट हुई है, इसके बाद राम कठिन यादव सहित अन्य पांच लोगों पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। साथ ही जांच भी की जा रही है।