

Villagers Protests Against Liquor Shop: शराब दुकान खोले जाने के विरोध में सैकडों महिला-पुरूष लाठी-डंडे लेकर हुए एक
पन्ना: एक ओर पन्ना जिले में 1 अप्रैल 2025 से नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानें खोली गई हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई ग्राम की दुकानें कहीं और शिफ्ट भी की जा रही हैं। इसकी जानकारी लगने के बाद रैपुरा क्षेत्र के बघवार कला, भरवारा सहित आस-पास के क्षेत्रों में लगातार शराब दुकान खोल जाने का विरोध हो चला है। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की जा रही है। साथ ही शराब दुकान गांव में शिफ्ट ना करने की मांग भी की जा रही है। बाबजूद इसके जब ग्रामीणों की बात नहीं सुनी गई और उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो अब ग्रामीण खुद मैदान में सड़क पर उतर आए हैं और एक अलग/अनोखे अंदाज में इसका विरोध शुरू कर दिया है, वे अब किसी भी मुकाबले के लिए तैयार है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम ताखोरी की सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों, बच्चों (इनमें बड़े, बूढ़े, जवान सब शामिल हैं) ने हाथ में लाठी-डंडे लेकर निगरानी करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की मानें तो उन्हें जानकारी लगी है कि 1-2 दिन में शराब दुकान गांव में शिफ्ट हो जाएगी जिसके लिए ठेकेदार के द्वारा तैयारी की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वह किसी भी कीमत में गांव में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे, अगर कोई गांव में शराब की दुकान खोलेगा तो अब उसे हमसे हमारे लाठी-डंडो का सामना करना पड़ेगा।
वहीं महिलाओं ने बताया कि वह पूरी रात ऐसे ही लाठी-डंडे लेकर पहरा देंगी लेकिन गांव में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगी। क्योंकि अगर शराब की दुकान गांव में खुलती है तो गांव का माहौल पूरी तरह खराब हो जाएगा।