
Villagers Saved Lives of 4 Youths: उफनते नाले में फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली, रस्सी के सहारे किया गया रेस्क्यू
शिवपुरी । Villagers Saved Lives of 4 Youths: शिवपुरी जिले में चार युवकों की जान ग्रामीणों ने मिलकर बचाई। दरअसल उफनते नाले में ट्रैक्टर ट्रॉली फस गई थी और यह युवक उसमें फंसे हुए थे। ग्रामीणों ने मिलकर रस्सी के सहारे इन लोगों का रेस्क्यू किया।
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंअरपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया।रातभर हुई बारिश के बाद उफान मारते नाले को पार करने की कोशिश में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई।
ट्रॉली में सवार चार युवकों की जान खतरे में पड़ गई, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और सूझबूझ के चलते समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार पटेवरी गांव के निवासी विनोद आदिवासी, विमल आदिवासी, पूरन आदिवासी और एक ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरी ट्रॉली लेकर शिवपुरी की ओर जा रहे थे।इस दौरान कुंअरपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के पास नाले में तेज बहाव के बावजूद चालक ने ट्रैक्टर उतार दिया।
पानी के तेज बहाव में ट्रॉली बहकर पुलिया के बीम में जा फंसी।इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल रस्सियों की मदद से चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।





