Villager’s Water Satyagraha : सड़क और नदी पर पुलिया बनाने की मांग, सुबह 11 से रात 08-30 बजे तक बैठे रहे पानी में!

बोले: निराकरण नहीं होने तक रोजाना होगा आंदोलन!

795

Villager’s Water Satyagraha : सड़क और नदी पर पुलिया बनाने की मांग, सुबह 11 से रात 08-30 बजे तक बैठे रहे पानी में!

Ratlam : रतलाम जिले से 18 किमी दूर ग्राम हतनारा में ढाई किलोमीटर ग्रेवल रोड़ और पुलिया बनाने की मांग ने आंदोलन का रूप ले लिया हैं। जहां 20 से अधिक ग्रामीणों ने बुधवार को खेत के रास्ते में आने वाली कुडे़ल नदी के पानी में बैठकर जल सत्याग्रह शुरू किया हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं होगा तब तक हम रोजाना आंदोलन करेंगे।

15 सौ लोगों की जनसंख्या वाले इस गांव के रहवासी पिछले 10 वर्ष से रोड़ और पुलिया बनाने की मांग कर रहें हैं। जिनकी और न तो जिला प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दें रहें हैं और ना ही निराकरण कर पा रहें हैं। खिंज कर बुधवार सुबह 11 बजे से ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया जो रात तक जारी रहा। इस समस्या की वजह से किसानों की 2 हजार बीधा जमीन रोड़ और पुलिया नहीं बनने से प्रभावित हों रही हैं। बारिश के दिनों में किसानों को अपने खेतों तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

 *इन्होंने किया जल सत्याग्रह!* 

समरथ पाटीदार, अशोक चौधरी, अनोखीलाल गामी, दशरथ सिंह जादव, अर्जुन कचरोटिया, मुकेश बादर, संजय बादर, दातार सिंह जादव, श्यामसुंदर गामी आदि ग्रामीण रहें।