Vindhya News: सत्ता से दूरी और संगठन में सिर्फ फुटव्वल से सरक गई जमीन

510
Bjp Membership Campaign

भोपाल
भाजपा को विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अधिक विधायक देने वाले विन्ध्य क्षेत्र की शिवराज सरकार में भागीदारी नहीं होने और विकास कार्यों में मिलने वाले तवज्जो में कमी से उपजे गुस्से का गुबार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए यहां नई राजनीतिक जमीन तैयार करने के संदेश दे रहा है। इसके साथ ही जिलों में भाजपा नेताओं के बीच समन्वय की कमी और आपसी खींचतान में एक दूसरे को पटखनी देने की कार्यशैली ने भी बीजेपी को डैमेज किया है जिस पर अब पार्टी की चिंता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बढ़ गई है। रीवा और सिंगरौली महापौर के चुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त ने विंध्य में बीजेपी के घटते जनाधार और भाजपा के प्रति लोगों की नाराजगी को सामने ला दिया है।
आम आदमी पार्टी, बसपा की ओर झुके वोटर
रीवा में महापौर के चुनाव में भाजपा से नाराज वोटर ने कांग्रेस को वोट देने के साथ आम आदमी पार्टी और बसपा को भी खूब वोट दिए हैं। यहां बीएसपी उम्मीदवार जयप्रकाश कुशवाहा जेपी को 6008, इंजीनियर दीपक सिंह आम आदमी पार्टी को 8387 मत मिले। इसी तरह की स्थिति सिंगरौली नगर निगम के मामले में रही। सिंगरौली में भी भाजपा की नाराजगी का फायदा आम आदमी पार्टी को मिला और रानी अग्रवाल महापौर निर्वाचित हुई।