रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ विंध्य क्षेत्र का पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट

457

रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ विंध्य क्षेत्र का पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट,

 

भोपाल : सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय रीवा की नव निर्मित किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट में 29 मार्च को प्रथम किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा विंध्य क्षेत्र का किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला प्रथम शासकीय संस्थान बन गया है। महिला मरीज (उम्र-43 वर्ष) को उनके पति के द्वारा किडनी प्रदान की गई।

नोडल अधिकारी नोडल ट्रांसप्लांट यूनिट डॉ. रोहन द्विवेदी ने बताया कि महिला मरीज को 17 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया है। महिला मरीज स्वस्थ है तथा महिला मरीज को नेफ्रोलॉजिस्ट से फॉलोअप लेने तथा सम्पर्क में रहने हेतु सुझाव दिया गया है।

नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रोसीजर जटिल था परन्तु समस्त टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। ट्रांसप्लांट के उपरान्त प्रथम 3 माह मरीज के लिये महत्वपूर्ण होते हैं, अतः मरीज निरंतर अपने चिकित्सकों के सम्पर्क में रहें एवं फॉलोअप लेते रहें। यह बताया गया कि सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय भविष्य में किडनी ट्रांसप्लांट मरीजों को सेवाएँ देने के लिये प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी किडनी ट्रांसप्लांट सेवाएँ प्रदान की जाती रहेंगी।

किडनी ट्रांसप्लांट में सफलतापूर्वक सफल बनाने हेतु डॉ. मनोज इन्दूरकर, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा एवं डॉ. राहुल मिश्रा, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक गांधी स्मारक एवं संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय, रीवा, डॉ. रोहन द्विवेदी, सह प्राध्यापक नेफ्रोलॉजी विभाग एवं नोडल अधिकारी किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला, सह प्राध्यापक, यूरोलॉजी विभाग एवं सोटो नोडल अधिकारी, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. अशीष घनघोरिया, डॉ. बृजेश तिवारी, डॉ. विजय शुक्ला, तथा निश्चेतन विभाग से डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. रवि प्रकाश सिंह एवं डॉ. एल.पी. सिंह तथा रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, किडनी ट्रांसप्लांट कार्डिनेटर, के.टी.यू तथा ओ.टी. में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों, नर्सिंग स्टॉफ, टेक्नीशियन, वार्डबॉय एवं सफ़ाईकर्मियों ने भूमिका का निर्वहन किया।

…………