Vinesh & Bajrang Join Congress : विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का हाथ थामा, चुनाव भी लड़ेंगे!

428

Vinesh & Bajrang Join Congress : विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का हाथ थामा, चुनाव भी लड़ेंगे!

विनेश ने कहा कि ओलिंपिक में मेरे साथ जो हुआ सब खुलकर बताऊंगी!

New Delhi : हरियाणा चुनाव से ठीक पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। यह कयास काफी पहले से थे कि विनेश और बजरंग कांग्रेस में आ सकते हैं। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में आज दोनों पहलवानों ने कांग्रेस का दामन थामा। संभावना है कि इन दोनों को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है।

WhatsApp Image 2024 09 06 at 16.54.23

कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के साथ ही विनेश फोगाट ने उस समय का जिक्र किया जब उन्हें सड़क पर घसीटा जा रहा था। उन्होंने बताया कि कैसे उस समय कांग्रेस ने उनका सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि पूरी बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह को सपोर्ट कर रही। हमारे साथ में विपक्ष खड़ा है। हम जब रोड पर घिसट रहे थे तो कांग्रेस पहली पार्टी थी जो हमारे सपोर्ट में खड़ी थी। उनको जो सपोर्ट मिल रहा तो आज हमारा परिवार हमारे सपोर्ट में खड़ा है। ऐसे में हमें एक ताकत और हौसला मिलेगा।

विनेश फोगाट ने कांग्रेस में एंट्री के साथ ही कहा कि मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है। रेसलिंग में जिस तरीके से हमने काम किया है, बीजेपी आईटी सेल ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं। हम खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया। मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था। परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है।

जो कुछ ओलंपिक में हुआ सब बताऊंगी

विनेश फोगाट ने कहा कि आपको भी पता होगा कि इतनी बड़ी लड़ाई बिना हौसले बिना ताकत के नहीं लड़ी जाती और लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा के उस दिन हम आपसे बात करेंगे। ओलंपिक में जो हुआ वो सब खुल के बताऊंगी। बरसों की मेहनत के बाद मैं वहां पहुंची थी। जो भी हुआ कैसे हुआ वो सब एक दिन डिटेल में बताऊंगी। उसके लिए मुझे इमोशनली तैयार होना होगा। थोड़ा सा आपको सब्र रखना होगा।