Vinesh Phogat Out : 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर

फाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगी, मेडल से भी बाहर हो गई!

460

Vinesh Phogat Out : 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर

Paris : ओलंपिक मुकाबले से विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई हो गई हैं। इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं। इस बारे में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन से जानकारी सार्वजनिक कर दी। एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट बुधवार सुबह गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले से पहले 50 किलोग्राम वजन को कायम नहीं रख सकीं। विनेश ओलंपिक में इसी वेट कैटेगरी में खेल रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक कि विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला है। कंपटीशन के रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी। इसके बाद 50 किलो कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा। इस संबंध में बुधवार शाम तक ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से भी औपचारिक अनाउंसमेंट होने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार को विनेश फोगाट का वजन तय मानक के हिसाब से था। हालांकि हर रोज मुकाबले से पहले यह वजन मेंटेन करना पड़ता है।

रात भर वजन घटाने की कोशिश की

जानकारी मिली है कि मंगलवार रात को ही विनेश को इस बात का पता चल गया था। जिसके बाद वह पूरी रात नहीं सोई और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए हर संभव कोशिश की। जिसमें जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग शामिल है। हालांकि, यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि विनेश को थोड़ा और समय दिया जाए, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई। विनेश पहले 53 किलो भार वर्ग में लड़ती थी। यह पहली बार है कि वह 50 किलो में मुकाबला लड़ रही हैं। विनेश का बुधवार रात को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना था।

विनेश के बाहर होने पर क्या कहा

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर बता रहे हैं। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। उनके द्वारा द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह आने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।