Vinesh Fogat: विनेश फोगाट पहुंची अपने पैतृक गांव,कहा – हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है!

308

Vinesh Fogat: विनेश फोगाट पहुंची अपने पैतृक गांव,कहा – हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है!

हरियाणा: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का उनके पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) पहुंचने पर जोरदार सम्मान किया गया।

वह #Olympics2024Paris में भाग लेने के बाद शनिवार सुबह पेरिस से दिल्ली पहुंची थीं।

इस मौके पर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, “यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है…इसे भरने में समय लगेगा लेकिन मैं अपने देश के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं…मैं अभी कुछ नहीं कह सकती कि मैंने (कुश्ती) छोड़ दी है या जारी रखूंगी…हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। मैं अभी इसका (लड़ाई का) एक हिस्सा पार करके आई हूं…यह एक लंबी लड़ाई है, हम पिछले एक साल से इसे लड़ रहे हैं और यह जारी रहेगी।”