
Violation of Exile Period : जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने वाला गुंडा भाऊ शहर में घूमते हुए पकड़ाया!
Ratlam : बुधवार को शहर की औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिलाबदर किया हुआ आरोपी अभिषेक उर्फ भाऊ (30) पिता सुरेश राव मराठा टेंकर रोड़ नयागांव स्थित साक्षी पेट्रोल पंप के पास खड़ा है।
मामले में थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम उप-निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी की टीम ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति रोड़ पर खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा व उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ भाऊ (30) पिता सुरेश राव इथापे मराठा निवासी नयागांव का रहने वाला बताया जिसे जिलाबदर अवधि में राजस्व सीमा में आने का कारण पूछने पर वह कोई उचित कारण नहीं बता सका। जिसके पास राजस्व सीमा में आने की सक्षम अधिकारी की पुष्टि नहीं होना पाई गई।

अभिषेक के पास जिला दंडाधिकारी के आदेश प्रकरण क्रमांक 33/जिलाबदर/2024 व आदेश क्रमांक 199/आर -1/डीएम /2025 29/04/2025 का स्पष्ट उल्लंघन होने से एवं आरोपी का कृत्य धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पाया जाने से मौके पर से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी को पकड़ने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उप-निरीक्षक डीएस सोलंकी, नौशाद खान, धीरज गावड़े, दुर्गालाल गुजराती, अर्जुन सिंह व इमरान की भूमिका रही!





