Violation of External Exile Period : जिलाबदर अवधि का उलंघन करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

800

Violation of External Exile Period : जिलाबदर अवधि का उलंघन करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

 

Ratlam : शहर के माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाने का जिलाबदर आरोपी रियाज (40) पिता मोहम्मद रफीक माणकचौक थाना क्षेत्र में घूम रहा हैं। पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस टीम बताए स्थान पर पहुंची जहां एक व्यक्ति सड़क पर खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा।

पुलिस द्वारा उससे नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम रियाज पिता मोहम्मद रफीक निवासी अशोक नगर का रहने वाला बताया जिसे जिलाबदर अवधि में राजस्व सीमा में आने का कारण पूछा जिसका वह संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दे सका। जिसे राजस्व सीमा में आने की सक्षम अधिकारी की पुष्टि नहीं होना पाई गई जो जिला दंडाधिकारी के जिलाबदर आदेश का स्पष्ट उल्लंघन होने एवं आरोपी का कृत्य धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पाया जाने से मौके पर से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 381/2025 धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी अनुराग यादव, सहायक उपनिरीक्षक बसिल गणावा, आर राजेंद्र, आर प्रवीण की भूमिका रहीं!