VIP Guest : एनआरआई सम्मेलन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आएंगे?

NRI सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दोनों VIP अतिथि आएंगे

434

VIP Guest : एनआरआई सम्मेलन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आएंगे?

 

Indore : इंदौर में होने वाले अप्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने वाले अतिथियों को निमंत्रण भेजे जा चुके हैं। जनवरी में होने वाले तीन दिवसीय एनआरआई सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। जनवरी 2023 में होने वाले NRI सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की तारीख तय हो चुकी है। प्रदेश सरकार द्वारा 7 से 9 जनवरी तक 3 दिन एनआरआई सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

NRI सम्मेलन में अंतिम दिन 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। जबकि, 10 और 11 को शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होगी। राष्ट्रपति भवन में इसके लिए शासन को पुष्टि कर दी है, लेकिन अभी महामहिम के आगमन को लेकर विस्तृत कार्यक्रम नहीं आया। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार के आतिथ्य में दोनों कार्यक्रम इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। अप्रवासी सम्मेलन के लिए ढाई सौ से अधिक अप्रवासियों को आमंत्रित किया गया है।