VIP Treatment to Cannabis Mafia : भांग माफिया के पुलिस लॉकअप में भी ऐश, बाहर का खाना, अपनों से मुलाकात

1121

VIP Treatment to Cannabis Mafia : भांग माफिया के पुलिस लॉकअप में भी ऐश, बाहर का खाना, अपनों से मुलाकात

प्रशासन ने मोहम्मद मुजाहिद उर्फ मंजूर पर NSA लगाई, पुलिस खातिरदारी में लगी

Indore : एक तरफ प्रशासन गुंडे, बदमाशों और गैर कानूनी धंधा करने वालों पर सख्ती करने के लिए उन्हें रासुका (NSA) में निरुद्ध कर रहा है! दूसरी तरफ पुलिस वाले ऐसे लोगों की खातिरदारी करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे ही भांग माफिया मोहम्मद मुजाहिद उर्फ मंजूर पिता रफीक खान की सदर बाजार थाने के लॉकअप में खातिरदारी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

f7934c4d b035 4a15 b824 583f264d97d6665b567a ab18 4d04 9cba cb75cd33ceee
कलेक्टर मनीष सिंह ने थानों में नामजद बदमाशों पर रासुका लगाकर उन्हें जिले से बाहर कर दिया। यही भांग माफिया मोहम्मद मुजाहिद उर्फ मंजूर पुत्र रफीक खान के साथ भी हुआ।

कलेक्टर के आदेश के बाद सदर बाजार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, लॉकअप में पुलिस ने उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया, बल्कि मिलने की गैरकानूनी छूट भी दी। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वो अकेला खाना खा रहा है और किसी से कुर्सी पर बैठकर बात करता नजर आ रहा है। अब पुलिस अफसर मामले की जांच में लग गए।
भांग माफिया मोहम्मद मुजाहिद उर्फ मंजूर पर तीन दिन पहले प्रशासन ने रासुका (NSA) की कार्रवाई की थी। उस पर अवैध मादक पदार्थ सहित कई आपराधिक केस दर्ज हैं। कुछ दिन पहले DCP अमित तोलानी ने सदर बाजार इलाके में अवैध भांग बिकने पर कार्रवाई की थी। इसमें मंजूर की मिलीभगत सामने आई थी। इसके बाद ही मंजूर पर रासुका की कार्रवाई की गई।

टेबल पर खाना, मैनेजर से मुलाकात

सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो और वीडियो में सदर बाजार थाने के लॉकअप के बाहर टेबल पर बैठकर बाहर का खाना खा रहा है। एक अन्य फोटो में उसका मैनेजर राजेश जायसवाल भी मंजूर के साथ बैठा दिखाई दे रहा है। दोनों के साथ फोटो में थाने का सिपाही अंकित चौहान भी है। तीनों के ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
क्विंटलों से मिली थी अवैध भांग

कुछ समय पहले छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने कार्रवाई करते हुए कई क्विटंल अवैध भांग बरामद की थी। ये भांग चेतन जायसवाल के यहां से पकड़ी थी। जायसवाल ने बताया था कि वह मंजूर के गोदाम से अवैध माल लेकर बेचते थे। इसके बाद से पुलिस मंजूर को तलाश रही थी। पुलिस की टीम को जानकारी लगी थी कि अवैध कारोबार के चलते मंजूर गुजरात में एक आलीशान होटल बनवा रहा है। कुछ दिन पहले देवास के नजदीक पहाड़ी पर बड़ी जमीन भी खरीदी थी।