Viral Again on Social Media: झरने में नहा रहे थे लोग,अचानक आ गई बाढ़,खिलोनों की तरह बह गए थेलोग

1083

Viral Again on Social Media:झरने में नहा रहे थे लोग,अचानक आ गई बाढ़,खिलोनों की तरह बह गए थे लोग

सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग झरने में नहाते नजर आ रहे हैं लेकिन अचानक एक ऐसा हादसा होता हे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। यह पूरी घटना वीडियो बना रहे शख्स के कैमरे में कैद हो गई।

झरने में नहा रहे थे लोग, अचानक आ गई बाढ़:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुरुषों और महिलाओं का एक समूह झरने के नीचे बैठकर अपने पल का आनंद लेता हुआ नजर आ रहा है। वे सब लोग इस बात से अनजान थे कि अगले पल क्या होने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद सेकेंड बाद ही पानी की तेज लहर आई और सभी पर्यटकों को बहा ले गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि सभी पर्यटक उसमें बहने लगे। दो चार लोगों को छोड़कर सभी पर्यटकों को अचानक आई बाढ़ में बहते हुए देखा जा सकता है।

 

2021 का, फिर हुआ वायरल:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हैरान कर देने वाला वीडियो 2021 का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना फिलीपींस में हुई थी। अब यह वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने का मकसद लोगों को सोशल मीडिया लाइक्स से ज्यादा अपनी लाइफ के प्रति सीरियस होने के लिए जागरुक करना है। वायरल वीडियो में फिलीपींस के झरने पर पर्यटकों के एक समूह को अचानक आई बाढ़ से बहता हुआ देखा गया।

कई लोगों की हुई थी मौत:
बताया जा रहा है कि फिलीपींस में हुए इस भयानक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल दहला देने वाला ये वायरल वीडियो 2021 में फिलीपींस में हुई टिनबदान जलप्रपात त्रासदी का है। अब इसका वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी।