Viral on Social Media: इंदौर में कचरा गाड़ी ने मां बेटी को मारी टक्कर,बिना रुके निकल गई !

456
Viral on Social Media

Viral on Social Media: इंदौर में कचरा गाड़ी ने मां बेटी को मारी टक्कर,बिना रुके निकल गई !

इंदौर. देश के नंबर वन इंदौर में सफाई को लेकर जो गाड़ियां दिन रात  घूम रही है  ,उसी गाडी की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते बचा। इंदौर के  ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी में शुक्रवार शाम ड्राइवर की लापरवाही से लहराती हुई कचरा गाड़ी ने दो कार व तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। कचरा गाड़ी की चपेट में आने से मां व उनकी दो मासूम बेटियां बुरी तरह  टक्कर से गिर पड़ी ,  जान तो बच गई पर  सभी को चोट आई है।

download 1

कचरा गाड़ी से एक्सीडेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा  है।जिसमें घर के बाहर खड़ी एक महिला और उनकी बेटियों को लगभग कुचलते हुए एक कचरा वाहन निकल जाता हैं। देखिये वीडियो-

शुक्रवार शाम करीब 7 बजे एक ओर से आ रही कचरा गाड़ी लहराती है। घर के बाहर महिला शिल्पा अपनी 7 व 10 साल की बेटियों को लेकर खड़ी थी। वह बच्चियों को कोचिंग छोड़ने के लिए स्कूटर निकाल रही थी। इस बीच कचरा गाड़ी को देख सभी एकतरफ होकर गिर गए। कचरा गाड़ी दोपहिया व चार पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर होने के बाद ड्राइवर गाड़ी भी नहीं रोकता है और फरार हो जाता है।. पीडि़त परिवार पलासिया थाने पहुंचा तो पुलिस ने आवेदन ले लिया।

[वीडियो अमिताभ श्रीवास्तव की वाल से ]

मध्यप्रदेश के रायसेन में भाग रहे सांड ने महिलाओं को हवा में उछाला ,देखिये Video!