
Viral on Social Media: किन्नर के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा तो 46 लाख नकद, डेढ़ किलो सोना और 14 किलो चांदी मिली
किन्नर के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा तो 46 लाख नकद, डेढ़ किलो सोना और 14 किलो चांदी मिली। इसका वीडियो खुद किन्नर ने बनाया। ये वीडियो वायरल है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस एक गैंग के सदस्यों की धरपकड़ में जुटी थी जिसमें किन्नर के शाहबाद डेयरी के घर रहने वाले भगवान का नाम सामने आया और उसकी धरपकड़ के दौरान इतना सामान बरामद हुआ।
नई दिल्लीः किन्नर, जो भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के रूप में जाने जाते हैं, इन्हें ऐतिहासिक रूप से दिव्य गायकों, नर्तकों और भक्त के रूप में जाना जाता है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि आयकर विभाग की छापेमारी में किन्नरों के घर से बड़े पैमाने पर कैश और सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए हैं। वीडियो में पीछे से एक किन्नर की आवाज आ रही है जिसमें वह बोल रही है कि अनजान लोग मेरे घर में घुस आए हैं और उपहार में मिले सामान और कैश निकाल रहे हैं।
इनकम टैक्स के अफसरों ने “किन्नरों” के घर पर छापा मारा जहां उन्हें भरी मात्रा में Cash और Gold 🪙 मिला।
किन्नरों के पास इतना सोना और कैश कहां से आया..??
आपको क्या लगता है..??l pic.twitter.com/DhzWoYgvUO
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) September 19, 2025
एक दिन पहले किन्नर के घर से मिले 46 लाख कैश और सोना-चांदी बरामद

इससे पहले, 18 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में अपराध की दुनिया में कुख्यात गैंग्स के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। आउटर नॉर्थ जिला पुलिस की लगभग 40 टीमें टिल्लू ताजपुरिया गैंग, नीरज बवाना-राजेश बवाना गैंग, जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग और काला जठेड़ी गैंग के सदस्यों और उनके सहयोगियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया।
इन छापेमारियों में कई स्थानों से भारी मात्रा में नकदी, हथियार और कीमती सामान बरामद किया गया है। पुलिस की कार्रवाई में अब तक कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। इस अभियान के तहत दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को इनपुट मिला था कि भगवान नाम का व्यक्ति गैंगस्टरों के संपर्क में है और उनके लिए आर्थिक सहयोग करता है। जांच में सामने आया कि भगवान नाम का यह व्यक्ति एक किन्नर का पति है और उसके पास अवैध रूप से बड़ी मात्रा में संपत्ति जमा है।
पुलिस ने जब शाहबाद डेयरी स्थित उसके ठिकाने पर छापा मारा तो वहां से 46 लाख रुपए नकद, 14 किलो चांदी और करीब डेढ़ किलो सोना बरामद हुआ। मौके पर ही भगवान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं और छानबीन जारी है कि यह पैसा कहां से आया और इसका किन आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा था।
कार्रवाई की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी गई
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी गई है ताकि आगे की वित्तीय जांच की जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद कैश और सोने-चांदी के स्रोत का पता लगाने के लिए मनी ट्रेल की जांच की जा रही है। आशंका है कि यह रकम गैंगस्टरों की वसूली, ड्रग्स और अन्य गैरकानूनी धंधों से जुड़ी हो सकती है। गैंग्स के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गठित की गई विशेष टीमों को दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में और भी ठिकानों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।





