Viral Video: CM राइज स्कूल गौ-शाला में तब्दील

242

Viral Video: CM राइज स्कूल गौ-शाला में तब्दील

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

निवाड़ी: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में करोड़ों रुपए की लागत से बना सीएम राइज स्कूल गौशाला में तब्दील हो गया है। जहां बच्चों के स्थान पर गाय बछड़ो को विचरण करते देखा जा सकता है जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे सीएम राइस स्कूल बच्चों के लिए नहीं बल्कि गाय बछड़ों के लिए बनाया गया हो, और ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई हाईटेक गौशाला हो।

दरअसल निवाड़ी जिले के असाटी गांव में बना सीएम राइस स्कूल सर्व सुविधायुक्त स्कूल है, लेकिन निवाड़ी जिले के सबसे पहले सुसज्जित सीएम राइज स्कूल में पशुओं का आना जाना आम बात हो गई है।

यहां स्कूल कैम्पस में दर्जनों गाय बछड़े घूम रहे हैं, जिससे सीएम राइज स्कूल गौशाला का रूप लेता जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से गाय बछड़े विचरण कर रहे हैं।