Viral Video: मंत्री को पहले रेपिस्ट बताया, फिर कहा- सम्मानित व्यक्ति!

2463

Viral Video: मंत्री को पहले रेपिस्ट बताया, फिर कहा- सम्मानित व्यक्ति!

Bhopal : मध्यप्रदेश में धार जिले का एक वीडियो बुधवार को जमकर वायरल हुआ। बदनावर के प्राची रिसोर्ट के बताये जा रहे इस वीडियो में एक युवती प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को लेकर उलूल जुलूल बयान देते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में युवती उन्हें रेपिस्ट तक कह रही है। वीडियो में युवती यह भी कह रही है कि कि वे यहां आए तो मेरे पैर पड़ेंगे। लेकिन, कुछ घंटों बाद वह अपने बयान से पलट गई और वीडियो जारी करके कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा। सोशल मीडिया में मेरे नाम से चलाया जा रहा वीडियो गलत है। इस वीडियो का मेरे या राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से कुछ भी लेना देना नहीं है।दत्तीगांव एक सम्मानित व्यक्ति हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। इस वीडियो से मेरी और मेरे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस लग रही है। जिसने भी ये वीडियो वायरल किए मैं उन पर कानूनी कार्रवाई करुँगी।
पहले जारी वीडियो बदनावर की होटल प्राची श्री रिसोर्ट का बताया जा रहा है, जहां यह लड़की बगैर होटल मैनेजर की सहमति से होटल में रूक गई थी। जब इस पर होटल प्रबंधक ने आपत्ति ली, तो उसने गरमा गरम बहस करके वहां मौजूद लोगों पर बिफर पड़ी और दत्तीगांव से अपने संबंधों का हवाला देने लगी। उसने मंत्री को यहां तक कह दिया की वह मंत्री होगा तुम्हारे लिए, वह तो रेपिस्ट है।

इतना सुनते ही एक मंत्री समर्थक उस लडकी को दत्तीगांव के बारे में अपमानजनक शब्द बोलने पर आपत्ति जता रहा था। तब उस लड़की ने अपने मोबाईल से कुछ दिखाया तब उस कार्यकर्ता की बोलती बंद हो गई। वायरल वीडियो में लड़की ने कहा ‘राजवर्धन कहां है, आएगा वो आए ही उसको बर्बाद करने। आपका होटल है, तो उस समय आप आईडी नहीं मांग रहे थे मैंने कितनी बार बोला ऑनर को भेजो हम आपके रिसोर्ट मे आने तक नहीं वाले थे। लेकिन, राजवर्धन ने बोला। चलिए मेरे साथ मंत्री को अभी मै लेकर आती हूँ रूक जाओ। मंत्री होगा होगा आपका, इस बार टिकट नहीं मिल पाएगा उसको। साक्षी पांडे नाम की यह लड़की है भोपाल की रहने वाली है और पत्रकार बताई गई है। पुलिस ने लड़की को भोपाल रवाना कर दिया।

राजवर्धन के समर्थन में गोविंद सिंह
कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने गृह मंत्री से मांग की है कि मंत्री की छवि को धूमिल करने वाली महिला को गिरफ्तार किया जाए। आरोप लगाने वाली महिला का चाल, चरित्र और चेहरा ठीक नहीं है, जो किसी भले आदमी पर चरित्रहीन के आरोप लगा रही है।