युवक, युवती ओर minor girl को गले मे टायर डालकर घुमाते हुए वीडियो वायरल

2555
(minor girl)

धार से एकता शर्मा की विशेष रिपोर्ट

धार : धार जिले के ग्राम कुंडी मे एक युवती को अपने प्रेमी के साथ भागने पर ग्रामीणो और परिजनो ने प्रेमी जोडे और उन्हे सहयोग करने वाली एक नाबालिग लडकी (minor girl)को तालीबानी सजा देने का मामला सामने आया है , तीनो के साथ पिटाई करके इनके गले मे टायर डालकर घुमाया गया है . पूरी घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है और अब इसका वीडिया सामने आया है , जिसके बाद से पुलिस अमले मे हडकंप मचा हुआ है , बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी गोविंद के साथ 10 जुलाई को भागकर गुजरात चली गई थी , युवती के परिजनो की शिकायत पर जिसकी गुमशदगी भी गंधवानी पुलिस ने दर्ज की थी , गुजरात से वापस आने पर प्रेमी जोडे और इनका सहयोग करने पर एक नाबालिग लडकी(minor girl) के साथ ग्रामीणो और युवती के परिजनो ने पिटाई करते हुए इनके गले मे टायर डालकर इन्हे घुमाया . वही घटना की सूचना मिलने पर गंधवानी थाना पुलिस तुरंत हरकत मे आई और पूरे मामले मे पाँच लोगो पर प्रकरण दर्ज किया गया है , जिनमे से पुलिस ने तीन आरोपियो को पकड भी लिया है वही दो फरार आरोपियो को पकडने के प्रयास किये जा रहे है . एडिशनल एस पी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि यह प्रेमी जोडे और एक नाबालिग बालिका(minor girl) के साथ मारपीट और गले मे टायर डालकर घुमाने की घटना का वीडियो सामने आया है , इस मामले मे पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है .  वही उनका कहना है कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और इसी बात से युवती के परिजन नाराज थे , इस कारण यह पूरी घटना हुई है . पुलिस ने इसमे तुरंत कार्रवाई की , वही पुलिस ने इस घटना को बहुत गलत भी बताया है .