

Viral Video:जंगल में कैंप लगाकर आराम कर रहे थे लोग,अंधेरे में शेर वहां आ धमके.
सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक जंगल से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर याद आता है हम तुम एक कैम्प में बंद हों और शेर आ जाय। इस वीडियो में कुछ लोग जंगल में कैंपिंग करने गए हैं. जैसे ही थोड़ी और रात हुई, माहौल अचानक बदल गया. अंधेरे में शेर वहां आ धमके. एक शेर धीरे-धीरे कैंप के पास आने लगा.और दूसरा भी उसमे पीछे पीछे आ धमाका ,दो शेरों को देख कर वहां मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब शेर नजदीक आये तो सभी डर गए.
शेर का कैंप के पास चक्कर लगता रहा –
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शेर सीधे कैंप के पास पहुंच जाता है और इधर-उधर घूमने लगता है. उसके हावभाव से लग रहा था जैसे वह कुछ तलाश रहा हो. अचानक उसकी नजर कैंप के एक हिस्से पर पड़ी जो थोड़ा खुला हुआ था. शेर उसी ओर बढ़ा और कैंप के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. अंदर बैठे लोगों को जब इसका अहसास हुआ तो उन्होंने घबराकर कैंप का गेट बंद करने की कोशिश की. लेकिन शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शेर अंदर दाखिल हो गया. उस पल का दृश्य बहुत ही डरावना था, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए.