Viral Video:जंगल में कैंप लगाकर आराम कर रहे थे लोग,अंधेरे में शेर वहां आ धमके.

242

Viral Video:जंगल में कैंप लगाकर आराम कर रहे थे लोग,अंधेरे में शेर वहां आ धमके.

सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक जंगल से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है.  इस वीडियो को देख कर याद आता है हम तुम एक कैम्प में  बंद हों और शेर आ जाय। इस वीडियो में कुछ लोग जंगल में कैंपिंग करने गए हैं.  जैसे ही थोड़ी और रात हुई, माहौल अचानक बदल गया. अंधेरे में शेर वहां आ धमके. एक शेर धीरे-धीरे कैंप के पास आने लगा.और दूसरा भी उसमे पीछे पीछे आ धमाका ,दो  शेरों  को देख कर  वहां मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब शेर नजदीक आये  तो सभी डर गए.

शेर का कैंप के पास चक्कर लगता रहा –

वीडियो में साफ दिख रहा है कि शेर सीधे कैंप के पास पहुंच जाता है और इधर-उधर घूमने लगता है. उसके हावभाव से लग रहा था जैसे वह कुछ तलाश रहा हो. अचानक उसकी नजर कैंप के एक हिस्से पर पड़ी जो थोड़ा खुला हुआ था. शेर उसी ओर बढ़ा और कैंप के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. अंदर बैठे लोगों को जब इसका अहसास हुआ तो उन्होंने घबराकर कैंप का गेट बंद करने की कोशिश की. लेकिन शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शेर अंदर दाखिल हो गया. उस पल का दृश्य बहुत ही डरावना था, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए.

इंस्टाग्राम पर देखिए वायरल वीडियो:

शेर के अंदर घुसते ही सबको लगा कि अब कुछ बुरा हो जाएगा. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह शिकार करने आया है और शायद किसी को नुकसान पहुंचा देगा. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि शेर ने किसी को भी चोट नहीं पहुंचाई. थोड़ी देर अंदर रुकने के बाद वह शांति से बाहर चला गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है. घने जंगलों में घुसकर कैंप लगाना खतरे से खाली नहीं होता, और ये वीडियो इसका जीता-जागता उदाहरण है. वीडियो को worldinone763 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.