Viral Video: एक दिन सबका आता है ,कुत्ते ने की शहंशाही सवारी

1131

Viral Video: एक दिन सबका आता है ,कुत्ते ने की शहंशाही सवारी

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो बेहद खूबसूरत होते हैं, जबकि कुछ बेहद मजेदार होते हैं।सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इसमें एक कुत्ता भैंस की पीठपर बैठकर सवारी कर रहा है.. वीडियो कहा का है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. इसे अब लगातार कई हैडल से शेयर किया जा रहा है.जिसे देखकर लोग लोटपोट हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में कुत्ते को भैंस की सवारी करते हुए देखा जा सकता है। कुत्ता काफी दूरी तक बड़ी शान से भैंस की सवारी करता हुआ जाता है।

कुत्ता स्वैग से भैंस की पीठ पर करते दिखा सवारी, वीडियो देखकर लोगों को 'फूल और कांटे' का स्टंट याद आ गया - kutte ka stunt ka video dog riding on two

 शुरुआत से लेकर अंत तक वो जानवर के ऊपर बैलेंस बनाकर इस तरह खड़ा रहता है जैसे सिंहासन पर बैठा कोई राजा हो।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक करीब 90 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 6 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, कि रोहति शेट्टी की अगली फिल्म है। वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।