Viral Video: रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली बहे,लोगों ने तैरकर बचाई जान,बड़ा हादसा टला

809

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर- छतरपुर जिले के गौरिहार में ट्रैक्टर ट्राली बहने का मामला सामने आया है जहां रपटे के ऊपर पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर-ट्राली बह गये। जिसमें सवार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है।

जानकारी के मुताबिक घटना जिले की चंदला विधानसभा की है जहां बीती शाम तेज बारिश के चलते गौरिहार-सरबई मार्ग में कुशियार नदी उफान पर थी जिससे रपटे के ऊपर अधिक पानी होने के बावजूद भी लोग आ-जा रहे थे।
इसी दौरान रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ड्राईवर ने निकलने की कोशिश तभी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बह गई। जिसमें सवार लगभग 7 लोग बह गये जिन्होंने तैरकर अपनी जान बचाई।

वहीं इस घाटना का LIVE वीडियो किसी ने अपने मोबाईल में बना लिया था जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।