
Viral Video -Tragic-Accident:पेट्रोल पंप पर बैठी महिला को कुचलते निकल गई कार,रोंगटे खड़े करता विडियो !
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जान की जैसे कोई कीमत ही नहीं रह गई है. कार में सवार शख्स को सामने बैठी महिला दिखी कैसे नहीं. उसने इतनी बेरहमी से महिला पर कार चढ़ा दी. बुजुर्ग महिला पूरी तरह से कार के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई.आगरा से एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने बेटे के साथ पेट्रोल भरवाने आई थी और वहीं महिला को एक कार ने कुचल दिया, जिसके कारण महिला की मौके पर मौत हो गई.
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पेट्रोल पंप पर बैठी एक महिला को कार ने बेरहमी से कुचल (UP Car Crushed Women) दिया. इस घटना का वीडियो डरा देने वाला है. महिला का बेटा पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल पड़वाने गया था. बेटा पेट्रोल भरवा रहा था इसी दौरान महिला जमीन पर बैठकर उसका इंतजार कर रही है. महिला के पीछे ही एक कार खड़ी थी. अचानक से ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा दी. उसने सामने बैठी महिला को देखा तक नहीं और उसे बुरी तरह से रौंद दिया.

महिला एकदम से कार के नीचे आ गई. उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि कार उसे इतनी बुरी तरह से रौंद देगी. इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने बेटे के साथ पेट्रोल भरवाने आई थी और वहीं महिला को एक कार ने कुचल दिया, जिसके कारण महिला की मौके पर मौत हो गई. pic.twitter.com/XWL9cwMmCT
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) September 4, 2025
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मृतक महिला का नाम मुन्नी देवी है. उनकी उम्र 60 साल थी. पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. यह घटना थाना जगदीशपुरा, मारुति एस्टेट चौराहा स्थित पेट्रोल पंप की है.




