
Virat Touches Axar Feet : मैच में ऐसा कौनसा मोमेंट आया, जब विराट आए और अक्षर के पैर पड़ने लगे!
Dubai : भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार शाम 44 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 205 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की पारी की शुरूआत से ही भारत और जीत के बीच केन विलियमसन मजबूती से जमे थे।
उन्होंने एक छोर रोके रखा था, जबकि दूसरे छोर से न्यूजीलैंड की टीम के 7 बल्लेबाज आउंट होते गए। भारत की जीत की राह में विलियमसन अकेले डटे रहे। लेकिन, अक्षर पटेल ने अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन को आउट कर दिया। अक्षर पटेल की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने केन विलियमसन को स्टंप किया. केन विलियमसन ने 81 रनों की अच्छी पारी खेली।
Kohli touching Axar Patel’s feet after he got Williamson out 😭#Kohli #AxarPatel #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/mJmgQ95Y15
— voodoo mama juju (@ayotarun) March 2, 2025
जब अक्षर पटेल ने केन विलियमसन का विकेट लिया तो भारतीय खेमे का उत्साह देखने लायक था। उसके बाद एक यादगार नजारा और देखने को मिला। विराट कोहली आए और उन्होंने अक्षर पटेल के पैर छू लिए। विराट कोहली ने अक्षर पटेल को विकेट लेने पर कुछ इस अंदाज में बधाई दी। सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अक्षर पटेल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसके अलावा सोशल मीडिया ने भी कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रिया दी।
न्यूजीलैंड को आसानी से हराया
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 249 रनों का स्कोर बनाया। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की पारी खेली। जबकि, ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया। वहीं, इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 45.3 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई। इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 44 रनों से मैच जीत लिया। भारत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। कुलदीप यादव को 2 कामयाबी मिली। जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।





