Virat’s Fan : विराट कोहली का अनूठा प्रशंसक, रंगोली बनाकर खुशी मनाई!

अब टीपू खान महाकाल लोक की लोकार्पण की रंगोली बनाने की तैयारी में!

667

Virat’s Fan : विराट कोहली का अनूठा प्रशंसक, रंगोली बनाकर खुशी मनाई!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhamnod (Dhar) : भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच शनिवार को T20 वर्ल्ड कप में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत दर्ज कर करोड़ों भारतीयों को गर्व से भर दिया। अपने परंपरागत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एक बार फिर वर्ल्ड कप के मुकाबले में हराकर भारत ने अजय योद्धा होने का अहसास करा दिया। साथ ही देश को एक दिन पचले ही दिवाली मनाने का मौका दिया।

विराट कोहली ने धैर्य और साहस के साथ जिस तरह हार की कगार पर नजर आ रही भारतीय टीम को जीत की और ले जाते हुए 53 गेंदों पर 82 रन बनाए। ऐसे में देशभर में विश्व के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली के व्यक्तित्व को लेकर कसीदे गढ़े जा रहे हैं। ऐसे में धार जिले के धामनोद के भारतीय टीम के प्रसंशक ओर विराट कोहली के फैन टीपू खान ने भारतीय टीम की जीत से उत्साहित होकर दीपावली पर विराट कोहली की आकर्षक रंगोली बनाकर इस उत्साह में और चार चांद लगा दिए। वही टीपू खान की इस कलाकृति को देखने बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग भी पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

IMG 20221024 WA0142 1

धामनोद के गौरव टेंट हाउस में मैनेजर का काम कर रहे टीपू खान को लेकर टैंट हाउस के संचालक पवन जायसवाल बताते हैं कि टीपू अपने धर्म के प्रति तो निष्ठावान हैं, वे सभी धर्मों का भी सम्मान करता है। सावन मास शिवरात्रि या अन्य किसी त्योहारों पर हिंदू मंदिरों में जाकर भगवान के आकर्षक श्रंगार भी करता है। वह बढ़-चढ़कर हिंदू त्योहारों में भी भाग लेता है। यह समाज के लिए अद्भुत उदाहरण है।

टीपू खान की बनाई इस अद्भुत कला को निहारने पहुंचे लोग भी जमकर उसकी तारीफ करते हुए बधाई दी। वही पवन जायसवाल ने बताया कि आज शाम को टीपू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल मंदिर में पहुंचकर महांकाल लोक का उद्घाटन किया था, उसे लेकर भी आकर्षक रंगोली बनाने वाला है।