पाकिस्तान पर भारी पड़ी विराट की 82 रन की नाबाद पारी 

अर्शदीप के बाद कोहली और हार्दिक के आगे पाक का सरेंडर  नवाज़ का आखिरी ओवर विलेन बना  दीपावली पर जीत की गिफ्ट

1169

पाकिस्तान पर भारी पड़ी विराट की 82 रन की नाबाद पारी 

 

मेलबोर्न : टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरपूर रहा। 160 रन का पीछा कर रही इंडिया एक वक्त 31 पर 4 विकेट खोकर संक में थी। फिर क्रीज पर आए कोहली और हार्दिक ने 78 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी की। आखिरी मौके पर हार्दिक आउट हो गए, लेकिन चेज मास्टर कोहली जमे रहे।

आखिरी ओवर में जब भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने कमाल दिखलाया। स्पिनर नवाज की नो बॉल पर सिक्स जड़ा। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए तो 3 रन दौड़ लिए। 2 रन चाहिए थे तो दिनेश कार्तिक आउट हो गए। अश्विन आए तो नवाज ने वाइड फेंक दी। इसके बाद अश्विन ने एक रन बनाकर जिता दिया। कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आखिरी ओवर का रोमांच, जब 16 रन चाहिए थे…

19.1: नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या आउट हो गए।

19.2: कार्तिक आए और उन्होंने एक रन दिया। स्ट्राइक कोहली के पास आ गई।

19.3: नवाज ने कोहली को गेंद फेंकी और कोहली ने शॉट के बाद एक रन को दो रन में बदल दिया।

19.4: नवाज ने गेंद फेंकी और कोहली ने डीप स्क्वायर लेग में सिक्स मार दिया। कमर से ऊपर होने की वजह से गेंद नो बॉल हो गई।

19.4: इसके बाद नवाज ने फिर एक वाइड बॉल फेंक दी और फ्री हिट बरकार रही।

19.4: कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से वो आउट नहीं हुए। दौड़कर 3 रन और बटोर लिए।

19.5: दिनेश कार्तिक स्वीप खेलने के प्रयास में स्टंप हो गए।

19.6: नवाज ने वाइड बॉल डाली और स्कोर बराबर हो गया।

19.6: अश्विन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने नवाज की गेंद को मिड ऑफ पर खेलकर मैच जिता दिया।

 

 

पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने राहुल को 4 रन पर पैवेलिनय भेजा। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन पर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे। वे 4 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार हुए।

सूर्या कुमार यादव से टीम इंडिया को बहुत उम्मीद थी। उनको अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन 10 बॉल में 15 रन बनाने के बाद वह हारिस रउफ की बॉल पर आउट हो गए। रउफ ने मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ बॉल डाली। सूर्या स्लिप के ऊपर से अपर कट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद में गति इतनी थी कि बल्‍ले को चूमती हुई गेंद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के ग्लव्स में चली गई।

 

पाकिस्तान को इफ्तिकार-मसूद ने संभाला

पाकिस्तान की ओर से इफ्तिकार अहमद ने 51 रन की पारी खेली। शान मसूद ने भी 52 रन बनाए। इन्हीं दोनों ने ओपनर्स को जल्दी खो चुकी पाकिस्तानी टीम को संभाला। 50 रन की साझेदारी भी की। इफ्तिकार को भाग्य का साथ भी मिला था। शमी की गेंद पर उनका एक मुश्किल कैच अश्विन से छूट गया था। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

 

 

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान: 20 ओवर में 159/8 (इफ्तिखार अहमद 51, शान मसूद 52 नाबाद, अर्शदीप सिंह 3/32, हार्दिक पांड्या 3/30)।

भारत: 20 ओवर में छह विकेट पर 160 (विराट कोहली नाबाद 82, हार्दिक पांड्या 40; हारिस रऊफ 2/36)।

 

 

 

जीतके 5 फैक्टर

 

जिन बल्लेबाजों को पूरे मैच में आउट नहीं कर पाए थे, उन्हें 4 ओवर के अंदर निपटाया

रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा- यहां सर्दी भी है और ओवरकॉस्ट कंडीशन्स भी।

अब आगे चलते है। दरअसल, हमारी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान थे। यही दोनों पाकिस्तान के एक्स फैक्टर हैं। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप इन्होंने भारत के खिलाफ बिना आउट हुए 152 का टारगेट चेज कर डाला था। भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी। टीम इंडिया नए जोश और खामोश जोश के साथ उतरी। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर को गोल्डन डक पर एलबीडबल्यू कर दिया। यह पाकिस्तान की पारी का दूसरा ओवर था। अर्शदीप ने अपने दूसरे और पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद रिजवान को भी चलता कर दिया। दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए टेंशन बनने वाले दो बल्लेबाज पूरी पारी खेलना तो छोड़िए पांचवें ओवर का मुंह भी नहीं देख पाए।

 

 

मोहम्मद शमी ने कराया कमबैक

शुरुआती 2 विकेट गंवाने के बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया था। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 76 रन जोड़े। 12.1 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 91 रन था। इफ्तिखार 33 गेंदों पर 51 रन बना चुके थे। इसमें 4 छक्के शामिल थे।

इसी दौरान मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को आउट कर भारत को राहत दिलाई। उन्होंने पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को एलबीडबल्यू आउट कर दिया।

 

पंड्या ने दोहराया एशिया कप का कमाल

शमी ने इफ्तिखार को चलता किया तो हार्दिक पंड्या कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को हुए एशिया कप के मुकाबले में किए अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहरा दिया। उस मैच में हार्दिक ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इस बार उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। पंड्या ने शादाब, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को आउट कर पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।

 

पाकिस्तान के खिलाफ फिर कोहली ही बने विराट

हालात को देखते हुए 160 का टारगेट भी छोटा नहीं था। उस पर हमारी खराब शुरुआत। 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए। मैच पाकिस्तान के ‌फेवर में जाता दिख रहा था। लेकिन, कहा जाता है न..क्रिकेट में आखिरी गेंद फेंके जाने तक मुकाबला खत्म नहीं मानना चाहिए। विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। और इसके बाद जो हुआ, वो क्रिकेट मुकाबलों के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। किंग कोहली ने 53 गेंद पर 82 की पारी खेली। फिर साबित किया कि फॉर्म टेम्परेरी और क्लास परमानेंट होती है।

1. पंड्या फिर सबसे बड़े मैच विनर

विराट ने पारी संभालने पर जोर दिया तो हार्दिक पंड्या ने रन रेट को बढ़ाने पर फोकस किया। 10 ओवर में भारत ने सिर्फ 45 रन बनाए थे। इसके बाद पंड्या ने पाकिस्तानी स्पिनर्स शादाब खान और मोहम्मद नवाज को निशाना बनाया। हार्दिक की पारी की बदौलत भारत ने आखिरी 10 ओवर में 11 से ऊपर के रन रेट को हासिल कर लिया।