BJP मंडल अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद, संगठनात्मक कार्यक्रम में बढ़ाएं सक्रियता

557
Bjp Membership Campaign

 

BJP मंडल अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद, संगठनात्मक कार्यक्रम में बढ़ाएं सक्रियता

भोपाल: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को प्रदेश के सभी 1070 मंडलों के अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद कर उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रियता रखने और बूथ लेवल पर लोगों से संवाद करने के लिए तय की गई जिम्मेदारियों मे तेजी लाने को कहा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किए गए संवाद के दौरान इस संवाद में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी जुडे।

पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश संगठन द्वारा जिला स्तर पर प्रशिक्षण कराने के साथ मंडल और विधानसभा स्तर पर भी प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हर बूथ के दो कार्यकर्ताओं को टेÑनिंग देने का काम भी पार्टी द्वारा किया जा रहा है। संगठन द्वारा सुघोष अभियान के माध्यम से सोशल मीडिया और आईटी सेक्टर में बूथ कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम भी किया जा रहा है। इन सब कार्यक्रमों के साथ बूथ विस्तारक योजना में लोगों को अधिक से अधिक पार्टी की रीति नीति से जोड़ने के लिए भी कार्यक्रम तय किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्षों से कहा है कि पार्टी के कार्यक्रमों को पूरा कराने के साथ इसकी रिपोर्ट भी संगठन को भेजें। गौरतलब है कि पार्टी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी जिला स्तर पर प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने जिला और संभाग प्रभारियों तथा जिला अध्यक्षों को कल बैठक में निर्देश दिए थे।