Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 21 मार्च की सुबह 11 बजे नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड का लोकार्पण करेंगे। यहाँ से नौलखा और पटेल ब्रिज से चलने वाली सभी बसें संचालित होंगी। बड़वानी, धार, भोपाल, उज्जैन, खंडवा की सभी बसों के साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और महाराष्ट्र की बसें भी शुरू होंगी। मुख्यमंत्री 14 करोड़ 80 लाख रुपए लागत के नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस बस स्टैंड में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही यात्रियों के लिए अनेक सुविधाएं जुटाई गई है। 1969 में बना इंदौर का सरवटे बस स्टैंड 2018 में धराशायी कर दिया गया था। बस स्टैंड की इमारत जर्जर होने के कारण यहां आए दिन हादसे होते थे।
इसके अलावा वे इंदौर को लगभग 100 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इंदौर में स्वच्छ भारत मिशन तथा वाटर प्लस के दिशा निर्देशों के तहत 80 करोड़ रुपए की लागत के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। यह ट्रीटमेंट प्लांट लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास तथा सिरपुर तालाब के पास बनाए गए हैं। इन दोनों प्लांट की 55 एमएलडी सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट की क्षमता है। मुख्यमंत्री स्थानों से 3 हजार साइकिलों को किराए पर देने की योजना की शुरुआत भी करेंगे। इस योजना का संचालन पीपीपी मॉडल पर होगा। इसकी लागत 10 करोड़ रुपए है।
3 साल बाद सरवटे बस स्टैंड फिर से बनकर तैयार हुआ है। सरवटे बस स्टैंड की पुरानी इमारत कमजोर और जर्जर होने कारण मई 2018 में इसे बंद कर दिया गया था। यहां से 500 बसों का संचालन शुरू होगा। नगर निगम द्वारा सिटी बसों का संचालन भी सरवटे से ही किया जाएगा। यहाँ से सिटी बसों के साथ उपनगरीय इंटर स्टेट बसों का संचार तय हुआ है।
सरवटे हटने के बाद तीन इमली, गंगवाल बस स्टेशन, पटेल ब्रिज व नौलखा से वह अलग-अलग जगह से बसों का संचालन हो रहा था। इस कारण इंदौर आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। फिर से इंदौर की पहचान सरवटे से ही बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। नौलखा से चलने वाली और पटेल ब्रिज से निकले वाली सभी बसें चलेंगी। बड़वानी, धार, भोपाल, उज्जैन, खंडवा की सभी बसों के साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और महाराष्ट्र की बसें भी शुरू होंगी।