Vishwamangal Complex Will be Demolished : बच्चे की वायरल कविता का असर, पीथमपुर का विश्वमंगल कॉम्प्लेक्स तोड़ा जाएगा!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में इंडोरामा कंपनी के पास की गली में बने विश्व मंगल परिसर को तोड़े जाने का नोटिस नगर पालिका ने जारी किया है। इस परिसर के दुकानदारों और रहने वालों को 24 घंटे में खाली करने का नोटिस दिया गया है, ताकि वे जगह खाली कर दें।
बताया गया है कि इस परिसर की पांच मंजिले पूरी तरह अवैध हैं और नियमों को ताक में रखकर बनाई गई थी। पिछले 7 साल से पानी टपकने की वजह से यह बिल्डिंग गल रही है। इसमें करीब 400 मजदूर रहते हैं और पानी टपकने की वजह से यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है। उल्लेखनीय है कि इस बिल्डिंग में रहने वाले एक बच्चे ने एक कविता सुनाकर मुख्यमंत्री से अपील की थी की इस बिल्डिंग को गिराया जाए। क्योंकि, इसकी 5 मंजिलें अवैध बनी हुई है।
कुछ महीने पहले वायरल हुए बच्चे की कविता के वीडियो में बच्चे ने कहा था कि ‘झूठ ने झूठ से कहा कि सच बोलो, झूठ ने झूठ से कहा कि सच बोलो, घर में झूठ की मंडी है और दरवाजे पर लिखा है कि सच बोलो!’ उसका यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था और मुख्यमंत्री ने भी इस बिल्डिंग को तोड़े जाने के आदेश दिए थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद परिसर के मालिक मलखान सिंह मोरी ने भी अपनी सफाई में एक वीडियो जारी करके कहा था कि जो बालक है उसकी नीचे दुकान है। बालक ने वीडियो बनाकर डाल दिया। जब मैंने चेक करवाया तो उसकी दुकान के ऊपर एक रूम बना था, जिसका बाथरूम चौक हो गया था। इसलिए वहां पानी टपक रहा था, उसे ठीक करवा दिया है, अब कोई समस्या नहीं है। लेकिन, अब नगर पालिका ने सुध लेकर बिल्डिंग तोड़े जाने का नोटिस जारी किया है।