Vision-2047 : 23 साल बाद के इंदौर की अवधारणा पर प्रशासन ने तैयारी शुरू की!

323

Vision-2047 : 23 साल बाद के इंदौर की अवधारणा पर प्रशासन ने तैयारी शुरू की!

भविष्य के इंदौर को लेकर विभागों ने कलेक्टर को प्रेजेंटेशन दिया!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने ‘विजन-2047’ की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण विभागों के साथ चर्चा शुरू की। इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, परिवहन विभाग और एमपीआईडीसी के साथ बैठक की। 23 साल बाद का इंदौर कैसा होगा इसे लेकर चर्चा की। उन्होंने विभागों के तैयार किए गए प्रेजेंटेशन को भी देखा। इसमें नगर निगम ने 60 लाख से अधिक की आबादी के मान से नर्मदा परियोजना, सीवरेज, स्टॉर्म वाटर लाइन सहित अन्य की जानकारी दी। प्राधिकरण ने अपना विजन प्रस्तुत करते हुए 108 किलोमीटर के ग्रीन रिंग कॉरिडोर के साथ सेटेलाइट टाउन विकसित करने की योजना बताई। फिलहाल प्राधिकरण 10 टीपीएस पर भी काम कर रहा है।

WhatsApp Image 2024 05 23 at 20.28.45

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता 6 जून तक लागू रहेगी, जिसमें नए टेंडर या काम नहीं हो सकते। मगर पहले से चल रहे प्रोजेक्टों के साथ-साथ अब विभागीय समीक्षाएं भी शुरू हो गई। खुद मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सिंहस्थ-2028 की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी। इसमें उज्जैन के साथ इंदौर में क्या-क्या काम होना है उसकी भी चर्चा की गई। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को; विजन डॉक्यूमेंट 2047′ की बैठक में संबंधित विभागों से उनकी कार्य योजना पर चर्चा की।

नगर निगम की योजना में सुविधाओं पर जोर

इंदौर का मास्टर प्लान भी तैयार होना है। उसके लिए भी यह विजन डॉक्यूमेंट उपयोगी साबित होगा। निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक सहित अन्य ने हर वार्ड में सिटी फॉरेस्ट, ओवरब्रिज, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर वर्टिकल गार्डन के साथ-साथ निगम सीमा में शामिल 29 गांवों में मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के अलावा आने वाले 25 सालों में शहर को कितने पानी की आवश्यकता होगी उसकी भी जानकारी दी गई।

WhatsApp Image 2024 05 23 at 20.28.48

पीथमपुर कॉरिडोर सहित कई योजनाएं

नगर निगम ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि अभी नर्मदा के तीन चरण से इंदौर को पानी मिलता है, तो अमृत योजना के तहत निगम ने नर्मदा के चौथे चरण की भी प्लानिंग कर ली गई। इसमें 645 एमएलडी पानी अतिरिक्त रूप से मिलेगा। इसके अलावा स्वच्छता, सीवरेज, रोड नेटवर्क, स्टार्म वाटर लाइन सहित अन्य प्रोजेक्टों की भी जानकारी दी गई, तो एमपीआईडीसी की और से बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारी सपना जैन ने पीथमपुर इंडस्ट्रियल बेल्ट के साथ-साथ इंदौर-पीथमपुर कॉरिडोर सहित अन्य योजनाएं बताई।

आईडीए ने भी ग्रीन रिंग कॉरिडोर योजना बताई

इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार ने अपने प्रेजेंटेशन में जहां प्रस्तावित स्टार्टअप पार्क और कन्वेंशन सेंटर की जानकारी तो दी ही, साथ ही 108 किलोमीटर ग्रीन रिंग कॉरिडोर का प्रोजेक्ट भी बताया। अहिरवार के मुताबिक शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है। लिहाजा उसके चारों तरफ यह ग्रीन रिंग कॉरिडोर विकसित किया जा सकता है, जिससे यातायात तो सुगम होगा ही, वहीं उस पर भरपूर हरियाली के तहत देसी प्रजाति के तहत घने पेड़ लगाए जाएंगे।