केबिनेट मंत्री भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी का दौरा

881

केबिनेट मंत्री भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी का दौरा

Ratlam । भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) श्री कृष्णमोहन सोनी आज दोपहर भोपाल से सड़क मार्ग से चलकर दोपहर 3 बजे मंदसौर सर्किट हाउस पर पंहुचेंगे 4 बजे भगवान श्री पशुपतिनाथ के दर्शन व पूजा अर्चना करने के पश्चात शाम 7 बजे स्वर्णकार समाज के स्वागत एवं सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्वर्णकला बोर्ड एवं समाज उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।कार्यक्रम कार्यक्रम पश्चात रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

रविवार सुबह 9-30 बजे वह मंदसौर से चलकर जावरा पंहुचेंगे जहां बस स्टैंड पर मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज द्वारा अभिनन्दन किया जाएगा। 10-30 बजे रतलाम पंहुचेंगे, जहां सर्व स्वर्णकार समाज के स्वागत और संवाद कार्यक्रम समारोह में भाग लेकर उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्वर्णकला बोर्ड एवं समाज उत्थान के लिए की गई, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए समाजजनों से संवाद करेंगे।और दोपहर 1-00 बजे भोपाल प्रस्थान कर जाएंगे।