Viswanathan Anand अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष चुने गए

1301
Viswanathan Anand

Viswanathan Anand अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष चुने गए

विश्वनाथन आनंद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. रूस के आर्केडी वोर्कोविच को फिर से FIDE अध्यक्ष के रूप में चुना गया. वोर्कोविच को 157 वोट मिले, जबकि उनके विपक्षी एंड्री बेरीशपोलेट्स को 16 वोट मिले. एक मत अवैध रहा, जबकि 5 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. चुनाव शतरंज की वैश्विक संस्था की फिडे कांग्रेस के दौरान हुए, जिसका आयोजन यहां 44वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान किया गया.

Viswanathan Anand

5 बार के वर्ल्ड चैंपियन और चेस दिग्गज भारत के Viswanathan Anand

 विश्व जूनियर खिताब जीतने के बाद वो देश के पहले ग्रैंडमास्टर बने थे. उन्होंने 2017 में विश्व रेपिड खिताब के रूप आखिरी बार विश्व खिताब जीता था. शतरंज ओलिंपियाड का वो हिस्सा नहीं हैं, मगर टीम को गाइड कर रहे हैं. चुनावों से पहले वोर्कोविच ने आनंद को अपनी टीम में रखने की बात कही थी.

 

 

यह भी पढ़ें: Vice President Election : जगदीश धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव जीते!

वोर्कोविच ने कहा था कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि आनंद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं.

 

 

वोर्कोविच ने कहा कि भारतीय स्टार दुनिया भर में पहले से ही काफी फेमस है. उन्होंने आनंद की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि वो जहां भी जाते हैं आनंद के व्यक्तित्व और योगदान की चर्चा होती है.

यह भी पढ़ें:  कर्ण और दुर्योधन की मित्रता यानी कि परस्पर विश्वास की पराकाष्ठा

.