अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष विवेक पोथी वाला, सचिव अंकित अग्रवाल बने!

351

अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष विवेक पोथी वाला, सचिव अंकित अग्रवाल बने!

Ratlam : अग्रवाल युवा संगठन के चुनाव शुक्रवार को समाज के संरक्षक बाबुलाल (नासका वाला) के निवास पर सम्पन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु विवेक अग्रवाल (पोथी वाला), उपाध्यक्ष हेमंत कागदी, सचिव अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल तथा कार्यकारिणी में संजय अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल का चयन किया गया। पूर्व अध्यक्ष मितेश अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यक्रमों और संस्था कि गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।

बैठक में समाज के प्रवीण नेमानी, सुनील गोयल, दीपक अग्रवाल, सुनील नेमानी, मयूर नेमानी, महेश मित्तल, आशीष कागला, महेश गोयल, प्रमोद बिंदल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, मितेश अग्रवाल, दर्शिक, संजय अग्रवाल, पंकज मंडीवाले, राजेश अग्रवाल, यश अग्रवाल आदी मौजूद थे। संचालन महेश गोयल ने आभार प्रमोद बिंदल ने माना।