रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट में शहर के पांच प्रमुख हस्तियों को दिए वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

129

रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट में शहर के पांच प्रमुख हस्तियों को दिए वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

रायपुर: रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट के गरिमा मय कार्यक्रम में वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए।

अवार्ड पाने वाले शहर के चुनिंदा शख्स है, जो उच्चतम माप दंड के साथ अपने अपने कार्य क्षेत्र में शिखर पर पहुंचे है।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 19.53.57

जिन हस्तियों को वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:

1 पत्रकारिता के लिए प्रियंका कौशल

2 साहित्य के क्षेत्र में डॉ गिरीश पंकज

3 कैंसर निदान में डॉ यूसुफ मेमन

4 अकाउंट एवं ऑडिट में अमित चिमनानी

5 समाज सेवा क्षेत्र बबीता अग्रवाल

WhatsApp Image 2025 01 12 at 19.53.57 1

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे डॉ R A शर्मा पूर्व गवर्नर dist 3261.

इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोट रणजीत सिंह सैनी, असिस्टेंट गवर्नर भारत डागा, नवीन शर्मा और अन्य क्लबों से आए हुए अध्यक्ष, सचिव रोटेरियन साथी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 19.53.58 1

धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष राजनाथ टंडन ने एवं कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष विनोद काशिव ने किया।

WhatsApp Image 2025 01 12 at 19.53.58 2