Vote By Postal Ballot : चुनाव में लगे लोगों को मतदान सुविधा कल से

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतदान का अवलोकन कर सकेंगे

733

Indore : नगरीय निकायों में निर्वाचन कार्यों में लगे कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आधार पर मतपत्र से मतदान की विशेष सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मतदान का यह कार्य 28 जून से होलकर साइंस कॉलेज स्थित यशवंत हॉल में प्रारंभ होगा और एक जुलाई तक चलेगा। मतदान के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी वार 14 दल बनाए गए हैं।

निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आधार पर मतदान के लिए बनाए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे ने बताया कि निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आधार पर मतपत्र से मतदान कराने के लिए 14 दल बनाए गए हैं। मतदान की प्रक्रिया 28 जून से प्रारंभ होगी। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतदान प्रक्रिया का उपस्थित रहकर अवलोकन कर सकते है। बताया गया कि वार्डवार सुविधा केन्द्र रहेंगे, जिनमें मतदान की प्रक्रिया होगी।

मतदान सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक चलेगा।

मतदान के दौरान मतदान दलों के सदस्य, सेक्टर अधिकारी, डॉक्टर, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय तथा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारी, कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी, सभी पुलिस कर्मी, होमगार्ड, वाहन चालक, परिचालक, क्लीनर, वीडियोग्राफर आदि मतदान कर सकेंगे। विभागवार नोडल अधिकारी भी बनाए जाएंगे, जिससे वे निर्वाचन कर्तव्य में लगे कर्मियों की तस्दीक कर सकें। कर्मियों की सुविधा के लिए मतदाता सूचियां भी उपलब्ध रहेंगी।

मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम में प्रावधान है कि कोई मतदान अभिकर्ता, कोई मतदान अधिकारी, कोई पीठासीन अधिकारी और कोई अन्य लोक सेवक जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर कर्त्तव्यरूढ़ माने, निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र के हकदार होंगे। नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र दिए जाएंगे। निर्वाचन मतपत्र के लिए आवेदन पत्र प्रारूप 19 में और निर्वाचन कर्त्तव्यारूढ़ मतदाता के द्वारा घोषणा प्रारूप 19 में नियत है।