Voter Campaign : मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए अभियान शुरू!

मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन, 22 जनवरी तक बीएलओ मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे!

427

Voter Campaign : मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए अभियान शुरू!

Indore : भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की गतिविधियां शनिवार से शुरू हो गई। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की सीडी उपलब्ध कराई गई। प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार जिले में 27 लाख 60 हजार 851 मतदाता हैं।

जिले के कुल मतदाताओं में 13 लाख 95 हजार 424 पुरुष और 13 लाख 65 हजार 322 महिला मतदाता हैं। 105 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिले में कुल 2486 मतदान केंद्र हैं। इस बैठक में अपर कलेक्टर सपना लोवंशी और रोशन राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिले में आज मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया।

निर्धारित अवधि में सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। 22 जनवरी तक कार्य दिवस में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। अपर कलेक्टर सपना लोवंशी ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में जानकारी दी।

13 एवं 20 जनवरी को विशेष शिविर

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।

22 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन

बैठक में बताया गया कि 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप्प और वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।