Voter Card Will Come Home : घर आएगा वोटर कार्ड, मोबाइल पर मैसेज मिलेगा!

ईपिक नंबर जनरेट होने के बाद कार्ड घर पहुंचा दिया जाएगा!

325

Voter Card Will Come Home : घर आएगा वोटर कार्ड, मोबाइल पर मैसेज मिलेगा!

Indore : अब वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद कलेक्ट्रेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, अब घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड पहुंचाया जाएगा।

पहले वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने डाक विभाग को यह जिम्मेदारी दी है।

प्रदेश के सभी जिलों में अप्रैल माह से स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड पहुंचाये जायेंगे। इसके लिये वोटर्स को कोई फीस नहीं देना होगा। भारत निर्वाचन आयोग इसका खर्च उठायेगा। सिर्फ अब ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन वोटर आईडी बनवाने के लिये आवेदन करना होगा।

ईपिक नंबर जनरेट होने के बाद घर कार्ड पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन फॉर्म में सारी डिटेल्स सही भरना होगा। वोटर जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फॉर्म में दर्ज करेंगे, उस पर स्पीड पोस्ट का मैसेज आयेगा। इससे कार्ड की ट्रेकिंग में आसानी होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक, कई बार शिकायत मिलती थी, कि मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र नहीं मिले। इसके समाधान के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अब स्पीड पोस्ट से मतदाता परिचय पत्र घर भेजने की व्यवस्था लागू की है। अब प्रदेश में जो भी नया मतदाता परिचय पत्र बनेगा, वह स्पीड पोस्ट से भिजवाया जाएगा।