बूथों पर लगी मतदाता सूचियां, एक माह तक चलेगा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

771

भोपाल: प्रदेश की मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, मतदाता सूची में नाम गलत है या आपको दूसरे स्थान पर अपना नाम जुड़वाना हो यह सभी काम इस पूरे महीने करवाए जा सकते है। चुनाव आयोग के निर्देश पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम इस महीने चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी रविवार को बूथों पर मतदाता सूची चस्पा की गई है। मतदाताओं ने इन मतदाता सूचियों को देखकर जिनके नामों में संशोधन थे उन्होंने उसके लिए फार्म भरे जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं थे उन्होने अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन किए।

भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार सभी विधानसभा के बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं वहां सात नवंबर, 14, 21 और 28 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इसके अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।

अठारह वर्ष की उम्र पूरी कर चुके मतदाता जिनमे नाम मतदाता सूची में नहीं है, जो पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते है उन्हें नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड की फोटो कॉपी या आधार कार्ड की फोटो कॉपी। या जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फोटो कॉपी साथ लेकर जाना होगा। इसके अलावा घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी। वे पोलिंग बूथ पर बीएलओ को नाम जुड़वाने और संशोधन कराने के लिए फार्म भरके दे सकते है।

इसलिए सभी अपने नाम वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा सकते है।
वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। रविवार को भी काफी संख्या में मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपने नाम देखे और संशोधन के लिए नाम जुड़वाने के लिए फार्म भरवाए।