बिहार में वोटर अधिकार यात्रा: तेजस्वी-राहुल की मस्ती भरी बातचीत, शादी पर राहुल की मुस्कुराहट बनी चर्चा

290

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा: तेजस्वी-राहुल की मस्ती भरी बातचीत, शादी पर राहुल की मुस्कुराहट बनी चर्चा

अररिया। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 8वें दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों के सवालों के बीच तेजस्वी ने चिराग का पासवान का जिक्र आने पर कहा, “चिराग कोई खास मुद्दा नहीं हैं, वे किसी के हनुमान हैं। असली मुद्दा लोकतंत्र है, जो खतरे में है।”

इसी चर्चा के दौरान बातों बातों में तेजस्वी ने चिराग को बड़ा भाई बताते हुए सलाह दे डाली कि “बड़े जल्दी शादी कर लें,” तो राहुल गांधी भी मुस्कुराते हुए कह गए कि यह सलाह उन पर भी लागू होती है।

WhatsApp Image 2025 08 24 at 17.45.46 1

तेजस्वी ने हंसते हुए जवाब दिया, “उनके पापा तो पहले से ही कह रहे हैं कि शादी कर लो।” इस मजाक में दोनों नेताओं की मुस्कुराहट और खासकर राहुल की शरारती मुस्कुराहट ने माहौल को बेहद हल्का-फुलका और दोस्ताना बना दिया।