GAD की अवर सचिव का VRS आवेदन मंजूर

630

GAD की अवर सचिव का VRS आवेदन मंजूर

भोपाल: राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ अवर सचिव श्याम भाई धुर्वे का VRS आवेदन राज्य सरकार ने मंजूर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम बाई ने 19 जून को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी का उल्लेख करते हुए स्वीकृति का आग्रह किया था।

राज्य सरकार ने उनके आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें VRS प्रदान कर दिया है। वे अब राज्य सरकार की सेवा से 31 जुलाई को स्वैच्छिक रूप से सेवा निवृत होने जा रही है।