VRS Of An IAS Officer Approved: एक और IAS का VRS मंजूर

937

VRS Of An IAS Officer Approved: एक और IAS का VRS मंजूर

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2003 बैच के UP कैडर के IAS अधिकारी विकास गोठलवाल का VRS आवेदन केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। इसके पूर्व में 1987 बैच के IAS अधिकारी रेणुका कुमार का भी VRS आवेदन मंजूर हो चुका है।
बता दें कि गोठलवाल एजुकेशन लीव पर 13 सितंबर 2021 से थे और वहां से आने के बाद उन्होंने VRS के लिए आवेदन कर दिया था। उसे राज्य सरकार ने अनुमति के लिए केंद्र सरकार को भेजा था जिसे केंद्र सरकार ने अब मंजूर कर दिया है।